Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अर्जुन कपूर ने ‘इश्कजादे’ की 12वीं एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया

Arjun Kapoor Celebrated 12th Anniversary Of Ishaqzaade

मुंबई। एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपनी पहली फिल्म ‘इश्कजादे’ (Ishaqzaade) की 12वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। एक्टर अपकमिंग फ्रेंचाइजी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। ‘इश्कजादे’ में उन्होंने परमा चौहान (Parma Chauhan) के किरदार को ग्रे शेड्स के साथ निभाया और अब वह रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही अपकमिंग फिल्म के साथ नेगेटिव किरदारों की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। अर्जुन ने कहा पिछले 12 सालों में, मैंने अलग-अलग किरदार निभाए हैं। ‘इश्कजादे’ के परमा चौहान से मैं असल जिंदगी में काफी अलग हूं। Arjun Kapoor

वह हिंसक था और उसका रवैया ऐसा था कि वह अपने रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति की परवाह नहीं करता था। मेरे लिए, इस तरह के ग्रे शेड्स वाले किरदार निभाकर अपनी जर्नी शुरू करना एक अद्भुत और अनोखा अनुभव था। अब, ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) के साथ, मैं खलनायक का किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं। यह मेरे करियर का एक नया मोड़ है। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि फैंस मेरी परफॉर्मेंस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

यह भी पढ़ें:

सीएम रेवंत रेड्डी ने पुलवामा हमले पर उठाए सवाल

यूपी में भाजपा की होगी सबसे बड़ी हार: राहुल गांधी

Exit mobile version