Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने पहले दिनमें कमाए 36 करोड़ रुपए

Film Bade Miyan Chote Miyan

मुंबई। एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) ने रिलीज के पहले दिन दुनिया भर में 36 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। एक बयान के मुताबिक, अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दुनिया भर में 36.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। Bade Miyan Chote Miyan

ईद की छुट्टी के चलते फिल्म ने पहले दिन एक मजबूत शुरुआत की है। इस फिल्म की रोमांचक कहानी ने दर्शकों को फिल्म देखने के लिए आकर्षित किया है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) भी हैं, जो फिल्म में एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar), अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी हैं। वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट एएजेड फिल्म्स के सहयोग से ‘बड़े मियां छोटे मियां’ प्रस्तुत कर रहे हैं। जफर द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित है।

यह भी पढ़ें:

प्रियंका चोपड़ा ने ‘मंकी मैन’ के लिए देव पटेल की सराहना की

शिल्पा शेट्टी ने नेशनल पेट डे शेयर किया वीडियो

Exit mobile version