Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे को साड़ियां बेहद पसंद

Ankita Lokhande

मुंबई। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने साड़ियों के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया है, और नाइन-यार्ड वंडर को अब तक की सबसे आरामदायक पोशाक का टैग दिया है। साड़ियों के प्रति अपने प्‍यार का इजहार करते हुए अंकिता ने कहा मुझे लगता है कि बचपन से ही मुझे साड़ियां पसंद थीं। Ankita Lokhande

जब हम छोटे होते हैं तो हम अपनी मां की साड़ियों के साथ खेलते थे। अंकिता ने अपनी यादों को ताजा किया और याद किया कि कैसे वह अपनी मां की साड़ी पहनती थी और “टीचर-टीचर” खेलती थी। अंकिता (Ankita) ने कहा मैं उनकी साड़ियां पहनकर टीचर-टीचर खेलती थी, मेरी मां जानती हैं कि साड़ी में खुद को कैसे स्टाइल करना है।

मेरी मां की वजह से यह मुझ पर भी अच्‍छी लगती है। मुझे साड़ियां बहुत पसंद हैं, यह अब तक का सबसे आरामदायक पहनावा है। स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में भूमिका निभाने वाली एक्‍ट्रेस ने कहा ‘मैं साड़ी में सेक्सी, ग्लैमरस, खूबसूरत और सिंपल दिख सकती हूं, यह सबसे अच्छी पोशाक है।

यह भी पढ़ें:

अल्काराज ने मोंफिल्स को हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया

फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर 26 मार्च को सामने आएगा

Exit mobile version