Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चित्रांगदा ने फैंस को दिखाई अपने वर्कआउट की झलक

मुंबई। फिल्‍म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस में शुमार चित्रांगदा सिंह (Shumar Chitrangada Singh) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी एक वीडियो शेयर किया है। चित्रांगदा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जिम से अपना एक वीडियो शेयर किया। क्लिप में एक्ट्रेस जिम में एक बेंच पर बैठकर मिरर सेल्फी वीडियो लेती नजर आ रही हैं। Shumar Chitrangada Singh Workout

ब्लैक जिम वियर पहने वह अपने बालों को ठीक करती दिखाई दे रही हैं। कैप्शन के लिए, चित्रांगदा ने लिखा,“हेयर फ्लिपिन वर्कआउट डन। चित्रांगदा ने 2005 में एक क्राइम ड्रामा ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘ये साली जिंदगी’, ‘देसी बॉयज’, ‘आई, मी और मैं ‘, ‘बाजार’, ‘इंकार’ और ‘साहब’, ‘बीवी और गैंगस्टर 3’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

उन्होंने 2022 में रोमांटिक कॉमेडी एंथोलॉजी ‘मॉडर्न लव मुंबई’ से वेब सीरीज (Web Series) में डेब्यू किया। अपने अभिनय के साथ एक्‍ट्रेस फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। एक्‍ट्रेस को 2023 में सारा अली खान (Sara Ali Khan) अभिनीत फिल्म ‘गैसलाइट’ में देखा गया था।

यह भी पढ़ें: 

फिल्म इंडस्ट्री में अपने 19 साल पूरे होने का जश्‍न मना रही तमन्ना भाटिया

सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान बने पैट कमिंस

Exit mobile version