Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सोनाक्षी-जहीर की शादी की उल्टी गिनती शुरू, 19 जून को संगीत सेरेमनी!

मुंबई। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। वह अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ 23 जून को शादी करने जा रही हैं। इस बीच खबर है कि कपल का संगीत सेरेमनी 19 जून को मुंबई में होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका म्यूजिक सेरेमनी 19 जून को मुंबई में होगा। बता दें कि सोनाक्षी और जहीर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर कई इवेंट्स में साथ में नजर आते हैं। बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी। 

दोनों ने 2022 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में भी साथ काम किया था। इस फिल्म में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) भी लीड रोल में थीं। उनके रिश्ते की अफवाहें 2022 में तब फैलने लगीं जब जहीर ने सोशल मीडिया (Social Media) पर ‘आई लव यू’ लिखा, जिस पर सोनाक्षी ने जवाब दिया, ‘लव यू। खबर है कि दोनों अपनी इस शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं, इसलिए गुपचुप तरीके से सारी तैयारियां हो रही हैं। वेडिंग वेन्यू मुंबई के दादर स्थित बैस्टियन-एट द टॉप तय किया गया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी को जल्द ही फिल्म ‘ककुड़ा’ में देखा जाएगा। 

फिल्म की शूटिंग काफी पहले पूरी हो चुकी है, लेकिन रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठा है। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर है। यह 2022 में आई ‘जोम्बिविली’ और 7 जून को रिलीज हुई ‘मुंज्या’ के बाद हॉरर कॉमेडी जॉनर में सरपोतदार की तीसरी फिल्म है। इसके अलावा, सोनाक्षी जल्द ही थ्रिलर फिल्म ‘निकिता रॉय एंड बुक ऑफ डार्कनेस’ में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए उनके भाई कुश सिन्हा निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। परेश रावल और सुरेश नय्यर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें:

यूपी के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने दिया इस्तीफा

सुप्रीम कोर्ट का नीट यूजी काउंसलिंग पर अंतरिम रोक से इनकार

Exit mobile version