Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

धनुष की फिल्म रायन ने पहले वीकेंड में की 43 करोड़ कमाई

धनुष

मुंबई | दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की फिल्म रायन ने अपने पहले वीकेंड के दौरान 43 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। धनुष की तमिल एक्शन-ड्रामा फिल्म रायन 26 जुलाई को सिनेमाघरो में रिलीज हुयी। और फिल्म को क्रिटिक और दर्शकों दोनों का ही प्यार मिल रहा है। साथ ही फिल्म रायन धनुष के लिए कई मामलों में खास है।

धनुष की फिल्म ‘रायन’ की पहले वीकेंड में धुआंधार कमाई

यह उनकी 50वीं फिल्म है और फिल्म को उन्होंने खुद निर्देशित भी किया है। फिल्म रायान, तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की गयी है। फिल्म रायन ने पहले दिन 13.65 करोड़,दूसरे दिन 13.75 करोड़ और तीसरे दिन 15.61 करोड़ की कमाई की है।

फिल्म रायन के कलाकार और संगीत: एआर रहमान का जादू

इस तरह फिल्म रायन अपने पहले वीकेंड के दौरान तीन दिनों में 43 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।इस फिल्म में एक शख्स के बदले की कहानी दिखाई गई है। फिल्म रायन में धनुष के अलावा, प्रकाशराज, संदीप किशन, अपर्णा बालमुरली और दुशारा विजयन जैसे कलाकार भी है। फिल्म रायन में एआर रहमान का म्यूजिक है।

Read More: ट्रायल कोर्ट पर भरोसा करें: चीफ जस्टिस

Exit mobile version