Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

धर्मेंद्र ने जताया अफसोस, ‘काश! मां बाप को और वक्त दिया होता

Dharmendra Expressed Regret

मुंबई। दिग्गज स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने माता-पिता के बारे में बात करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया और उनके साथ ज्यादा समय न बिता पाने पर अफसोस जताया। धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह, उनके पिता केवल किशन सिंह देओल (Kishan Singh Deol) और उनके बड़े बेटे सनी देओल (Sunny Deol) हैं। तस्वीर में, पिता केवल किशन सिंह छड़ी पकड़े हुए कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके दोनों ओर धर्मेंद्र और सनी बैठे हैं। तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने लिखा काश! मां बाप को और वक्त दिया होता! एक्टर ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की: “दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं और उनके आशीर्वाद से मैं अपनी खेती बाड़ी में बिजी हो गया। Dharmendra

आप सभी को प्यार… यह प्यारा ट्रैक्टर राजकोट के एक प्यारे फैन और दोस्त की ओर से गिफ्ट है… इस साल आप मुझे श्रीराम राघवन की एक खूबसूरत फिल्म इक्कीस (21) में देखेंगे। बॉलीवुड के “ही-मैन” के नाम से मशहूर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने छह दशक से ज्यादा लंबे करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें पिछली बार शाहिद कपूर और कृति सैनन-स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। एक्टर जल्द ही श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे, जिसमें अगस्त्य नंदा भी हैं।

यह भी पढ़ें:

‘हेड ऑफ स्टेट’ के सेट पर ‘चीफ ट्रबलमेकर’ बनी प्रियंका की बेटी

श्रुति हासन ने पोस्ट की मां सारिका की पुरानी तस्वीर

Exit mobile version