Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘आदिपुरुष’ के फिर लिखे जाएंगे डायलॉग्स

Adipurush dialogues :- हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स को लेकर कड़ी आलोचना हो रही है। निमार्ताओं ने घोषणा की कि वे दर्शकों के सम्मान में डायलॉग्स को फिर से लिखेंगे। फिल्म को एक यादगार बनाने के लिए टीम ने जनता और दर्शकों के इनपुट को महत्व देते हुए फिल्म के डॉयलॉग्स में बदलाव करने का फैसला किया है।

निर्माता डायलॉग्स पर फिर से विचार कर रहे हैं, यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि इसे फिर से लिखा जाए और जो अगले कुछ दिनों में सिनेमाघरों में दिखाया जायेगा। यह फैसला इस बात का प्रमाण है कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन के बावजूद, टीम इस बात को ध्यान में रख रही है कि उनके दर्शकों की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे।

फिल्म में विवादित डायलॉग्स में से एक डायलॉग लंका दहन के दौरान आता है। हनुमान जी रावण के बेटे इंद्रजीत से कहते है, कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की।

Exit mobile version