Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उत्तराखंड में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं गौहर खान

मुंबई। टीवी और फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) इन दिनों उत्तराखंड की सुंदर वादियों में वेकेशन (Vacation) एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने मसूरी से एक वीडियो शेयर की, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। गौहर खान ने शनिवार को उत्तराखंड के मसूरी में अपनी छुट्टियों की झलक साझा की, जिसमें उन्होंने पहाड़ों के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करते हुए सूर्यास्त का आनंद लिया। गौहर ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह हाफ स्लीव व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहने नजर आ रही हैं।

उन्होंने नो मेकअप लुक (Makeup Look) को खुले बालों के साथ पूरा किया। वीडियो में उनके बैकग्राउंड में सनसेट का व्यू दिख रहा है। उन्होंने इस रील को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा मुझे पहाड़ों से बेहद प्यार है। मसूरी को ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। ब्यूटीफुल सनसेट (Beautiful Sunset)। कुछ दिन पहले, गौहर अपने पति जैद दरबार और बेटे जेहान के साथ अफ्रीका के तंजानिया घूमने गई थीं। इस दौरान उन्होंने वहां से कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। एक वीडियो में एक्ट्रेस किलिमंजारो (Kilimanjaro) के सिहा जिले के लॉज में एंट्री करती नजर आ रही हैं।

इस दौरान वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। वहीं, दूसरे वीडियो में वह जेबरा को खिलाते हुए भी दिख रही है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, गौहर ने 2009 में रिलीज हुई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया, लेकिन पहचान उन्हें फिल्म ‘इश्कजादे’ में चांद बीबी के रोल से मिली। उन्होंने ‘फीवर’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों और ‘शिक्षा मंडल’, ‘तांडव’ और ‘सॉल्ट सिटी’ जैसे वेब शो में काम किया। वह पिछली बार सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ की होस्ट के रूप में नजर आईं।

यह भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन में योगी सरकार

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू

Exit mobile version