Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शाहरुख के साथ आइकॉनिक पोज देते दिखे हॉलीवुड सिंगर एड शीरन

Shahrukh Khan

मुंबई। ‘शेप ऑफ यू’, ‘परफेक्ट’, ‘थिंकिंग आउट लाउड’ जैसे चार्टबस्टर्स देने वाले मशहूर हॉलीवुड सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) मुंबई में 16 मार्च को हाेेने वाले अपने म्यूजिक कॉनसर्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपनी मुंबई यात्रा के दौरान उन्‍हें सुपरस्‍टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ देखा गया। उन्‍होंने सुपरस्‍टार के साथ फेमस पोज भी दिया। Shahrukh Khan

अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलू’ के गाने ‘बुट्टा बोम्मा’ पर अरमान मलिक के साथ थिरकने के बाद एड शीरन (Ed Sheeran) ने बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने बॉलीवुड स्‍टार का फेमस आइकॉनिक पोज दिया। उनकी यह मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

शाहरुख और एड शीरन दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मुलाकात की पोस्‍ट शेयर की। शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख को पेपरकटिंग प्रिंट वाली ढीली शर्ट पहने देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने रिप्ड जींस और स्नीकर्स के साथ पेयर किया है। एड शीरन (Ed Sheeran) ने ब्‍लैक पैंट, मार्बल प्रिंट स्वेटशर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने अपने जॉर्डन के साथ पेयर किया।

इस दौरान शाहरुख अभिनीत फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का गाना ‘दीवानगी दीवानगी’ बजाया गया। इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्‍ट शेयर करते ही फैंस के बड़ी संख्‍या में कमेंट आने लगे। ‘ओम शांति ओम’ का निर्देशन करने वाली शाहरुख की दोस्त और निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान ने कमेंट में लिखा अगर यह आखिरी चीज होती जिसे मैंने निर्देशित किया होता तो मैं खुशी से मर जाती। इससे पहले 2017 में एड शीरन की भारत यात्रा के दौरान फराह खान के साथ उनकी तस्वीर वायरल हाेने के बाद नेटिजन्स फूट पड़े थे।

इससे पहले, ‘परफेक्ट’ गायक ने मुंबई के एक स्कूल का दौरा किया और स्कूल में अपने प्रशंसकों के साथ जमकर मस्‍ती की। उन्‍होंने छात्रों के सामने अपना गिटार बजाकर प्रदर्शन भी किया। एड शीरन 16 मार्च, 2024 को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में बुकमायशो लाइव द्वारा आयोजित अपने प्रोग्राम को लेकर तैयार हैं।

यह भी पढ़ें:

गुलमर्ग में अपना 42वाँ जन्मदिन मना रही हैं एक्‍ट्रेस निम्रत कौर

ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में सीएए विरोधी रैली रद्द की

Exit mobile version