Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुझे टूटे दिल के बारे में लिखना पसंद: आयुष्मान खुराना

मुंबई। एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘रह जा’ रिलीज किया। इस दौरान बताया कि उन्हें रोमांस के सभी शेड्स पसंद हैं और वह हमेशा से दिल टूटने के बारे में लिखना पसंद करते है। आयुष्मान ने कहा जब दिल टूटता है, तो लोगों में इमोशन्स की बाढ़ आ जाती है। मुझे रोमांस के सभी शेड्स पसंद हैं और मैं हमेशा से दिल टूटने (Broken Hearts) के बारे में लिखना पसंद करती हूं। यह रॉ, अनफिल्टर और प्योर इमोशन्स होता है। एक्टर ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि कोई टूट जाता है, इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें किसी से प्यार करना, उनकी परवाह करना या लगातार उनको याद करना बंद कर दिया है।

उन्होंने कहा ‘रह जा’ दिल टूटने के दर्द को दिखाने का मेरा प्रयास है। जब दिल टूट रहा हो तो, प्यार में तड़प कैसी होती है, इस गाने में महसूस किया जा सकता है। आयुष्मान (Ayushmann) ने इससे पहले ‘पानी दा रंग’, ‘सादी गली आजा’, ‘मिट्टी दी खुशबू’, ‘नज़्म नज़्म’ और ‘मेरे लिए तुम काफ़ी हो’ जैसे गाने गाए हैं। ‘रह जा’ का विचार आपके मन में कैसे आया? इस सवाल पर एक्टर ने कहा, “इस गाने का विचार मुझे तकरीबन चार साल पहले आया था।

मैंने गाने के लिरिक्स लिखे और इसे कंपोज किया। प्रोग्रामिंग हिमांशु (Himanshu) ने की है और मेरे कुछ इनपुट भी लिए गए हैं। इस नए गाने के लिए आयुष्मान ने वार्नर म्यूजिक इंडिया (Warner Music India) के साथ साझेदारी की। उन्होंने कहा, “यह वार्नर म्यूजिक इंडिया के साथ मेरा दूसरा सॉन्ग है, और मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म कथित तौर पर हैदराबाद रेप केस पर आधारित है।

यह भी पढ़ें:

BCCI सचिव पद से इस्तीफा दे सकते हैं जय शाह

भारतीय क्रिकेट के दादा 52 साल के हुए, शुभकामनाओं का अंबार

Exit mobile version