Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

करीना ने इब्राहिम के 23वें जन्मदिन पर लुटाया प्‍यार

मुंबई। सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) मंगलवार को 23 साल के हो गए। बॉलीवुड दिवा करीना कपूर खान ने उन पर जमकर प्‍यार बरसाया है। एक्‍ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी फोटो शेयर की। इब्राहिम, सैफ और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के बेटे हैं। 2004 में सैफ और अमृता अलग हो गए थे। Ibrahim Ali Khan Birthday

दोनों की बेटी एक्‍ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) हैं। करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बर्थडे बॉय की एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की, जिसमें इब्राहिम को उनके घर में बैठे देखा जा सकता है। फोटो में करीना और सैफ के बेटे, इब्राहिम को कुछ खिलाते नजर आ रहे हैं। पोस्ट में लिखा गया हैप्पी बर्थडे डार्लिंग। यह आपका अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे हो।

करीना और सैफ ने अक्टूबर 2012 में शादी की थी। इब्राहिम ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सहायक निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिका में हैं। करीना की अगली फिल्म ‘क्रू’ और ‘सिंघम अगेन’ पाइपलाइन में हैं। ‘क्रू’ में उनके अलावा कृति सेनन, तब्बू और दिलजीत दोसांझ भी हैं।

यह भी पढ़ें:

इंडियन वेल्स में वापसी करेंगे नडाल

यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में अध्यक्ष रेणुका को हटाया गया

Exit mobile version