Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का कश्मीर शेड्यूल पूरा

Kashmir Schedule Of Ajay Devgan Film Singham Again Completed

श्रीनगर। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) का कश्मीर शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है। इस मौके पर एक्टर ने वहां के प्रशासन को धन्यवाद दिया। अजय देवगन ने एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के प्रशासन अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा बेहतरीन शूटिंग और कोऑपरेशन के लिए कश्मीर फिल्म अथॉरिटी (Kashmir Film Authority) को बहुत-बहुत धन्यवाद। यह बेहद खूबसूरत जगह है और हमें उम्मीद है कि हम यहां दोबारा आते रहेंगे। वीडियो में अजय पुलिस की वर्दी में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने सनग्लासेस लगाया हुआ है और बैकग्राउंड में जम्मू-कश्मीर की सुंदर वादियां नजर आ रही हैं। Ajay Devgan

वहीं रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने कश्मीर प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अजय देवगन की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा शेड्यूल पूरा हुआ… शुक्रिया कश्मीर’। निर्देशक ने कैप्शन में लिखा जम्मू और कश्मीर पुलिस के एसएसपी (SOG) स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप। ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) जल्द आ रही है। ‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी के सिंघम सीक्वेंस की तीसरी फिल्म है। वहीं पूरे कॉप यूनिवर्स के मामले में यह उनकी पांचवीं फिल्म है। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) है। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर चर्चा जारी है।

यह भी पढ़ें:

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

किसान विरोध के बीच मोदी की सभा

Exit mobile version