Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कृति सेनन ने शेयर किया ‘नो फिल्टर’ सेल्फी वीडियो

Kriti Sanon

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपनी परफेक्ट स्किन को फ्लॉन्ट करते हुए खुलासा किया कि इसमें ‘कोई फिल्टर नहीं’ है। कृति ने इंस्टाग्राम (Instagram) स्टोरीज पर कार में ट्रैवल करते हुए एक वीडियो शेयर किया। क्लिप में, उनके चेहरे पर सूरज की किरणें पड़ती नजर आ रही है। वह पाउट करते हुए और गोल्डन ग्लो फ्लॉन्ट (Golden Glow Flaunt) करते हुई दिखाई देती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा मॉर्निंग माई सनशाइन्स! नो फिल्टर, सन प्लस सनस्क्रीन। Kriti Sanon

उनकी इंस्टा स्टोरी पोस्ट को देख ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस किसी शूट पर बाहर हैं। इस क्लिप के अलावा, उन्होंने अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ बूमरैंग वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों फनी फेस बनाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बूमरैंग क्लिप को कैप्शन दिया “आलसी” हाल ही में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और तब्बू के साथ ‘क्रू’ में नजर आईं कृति फिलहाल शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित ‘दो पत्ती’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में काजोल और शाहीर शेख भी हैं।

यह भी पढ़ें:

सीएसके ‘सही टीम कॉम्बिनेशन’ की तलाश में है: फ्लेमिंग

हिजबुल्ला ने इजराइल पर 35 रॉकेट दागे

Exit mobile version