Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

काले रंग का जादू, तेजस्वी ने लॉन्ग तो दिशा ने मिनी ड्रेस में…

Image Credit: Zee News

सेलेब्स का फैशन सेंस कभी भी फैंस को निराश नहीं करता हैं। बॉलीवुड और टीवी की दुनिया की हनीसाएं हमेशा ही अपने स्टाइल और लुक्स के लिए लाइमलाइट में बनी रहती हैं। और हाल ही में भी एक इवेंट के दौरान बॉलीवुड-टीवी एक्ट्रेस का एक से बढ़कर एक ग्लैमरस अवतार देखने को मिला हैं। दिशा पाटनी से लेकर मंदिरा बेदी तक हर एक एक्ट्रेस ने अपने फैंसन सेंस का भरपूर जलवा दिखाया हैं।

मुंबई में एक इवेंट आयोजित हुआ था। जहां पर दिशा पाटनी ने अपने ग्लैमरस लुक का जबरदस्त जादू दिखाया। जिसे देख कर हर कोई देखता ही रह गया। और एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस पहन इवेंट में शामिल हुई थीं।

तेजस्वी प्रकाश ने भी ब्लैक कलर की ड्रेस में खूब अपना फैशन सेंस दिखाया। और एक्ट्रेस ऑफ शॉल्डर लॉन्ग गाउन पहन इवेंट का हिस्सा बनी थीं।

एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ स्टाइलिश अवतार में इवेंट का हिस्सा बनी थीं। और जैस्मीन ने ऑफ शॉल्डर ब्लैक कलर की ड्रेस में खूब फैशन सेंस फ्लॉन्ट किया।

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी ब्लैक ड्रेस में अपना ग्लैमरस लुक फ्लॉन्ट किया। और नेहा ने ब्लैक ड्रेस के साथ हैवी मेकअप और डार्क लिपशेड कैरी किया था।

एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला ने अपने ब्लैक-सिल्वर ड्रेस में खूब स्टाइल दिखाया। और शोभिता की ब्लैक ड्रेस के नीचे खूब सारी सिल्वर फ्रील लगी थी। जो उनके स्टाइल को यूनीक बना रही थी। साथ ही शोभिता धुलीपाला की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

अनुपमा सीरियल में किंजल शाह का किरदार निभाने वालीं निधि शाह का भी ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं। और निधि शाह ने स्टाइलिश ड्रेस और उसके साथ लाइट मेकअप व बालों को खुला रख कर अपना लुक पूरा किया था।

52 साल की मंदिरा बेदी ने भी अपना ग्लैमरस अवतार फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। और साथ ही मंदिरा बेदी ने ऑफ शॉल्डर मिनी ड्रेस में पूरे इवेंट की लाइमलाइट ही बटोर ली।

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने ब्लैक कलर के कटस्लीव पैंट-सूट में अपना स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट किया। और करिश्मा ने गले में सिल्वर टाई भी कैरी की थी। जो उनके लुक को एकदम यूनीक बना रही थी।

बिग बॉस ओटीटी 2 की फेम रही मनीषा रानी भी ब्लैक एंड गोल्डन मिक्स सीक्वन गाउन पहन इवेंट का हिस्सा बनी। और मनीषा रानी का यह लेटेस्ट अवतार सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा हैं।

जिया शंकर ने रेड कलर के आउटफिट और तनीषा मुखर्जी ने लाइट कलर की स्टाइलिश साड़ी और ईशा मालवीय ने लाइट ग्रीन कलर के आउटफिट में खूब अपना फैशन सेंस का जलवा दिखाया।

यह भी पढ़ें :-

हॉरर कॉमेडी ‘ककुड़ा’ का पहला पोस्टर जारी

गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म में सनी देओल के साथ नजर आएंगी सैयामी खेर

Exit mobile version