Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पेरेंट्स बने ऋचा चड्ढा और अली फजल, एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को दिया जन्म

मुंबई। बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) पेरेंट्स बन गए हैं। ऋचा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। कपल ने एक बयान में बताया कि 16 जुलाई को उनके परिवार में “हेल्दी बेबी गर्ल” आई है। कपल ने कहा हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 16 जुलाई 2024 को हमारे यहां हेल्दी बेबी गर्ल का जन्म हुआ है। हमारा पूरा परिवार बहुत खुश है। हम अपने शुभचिंतकों का उनके प्यार तथा आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। इसी साल फरवरी में ऋचा चड्ढा और अली फजल ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था : ‘1+1=3’ एक छोटी सी धड़कन दुनिया की सबसे तेज साउंड है।

दोनों की मुलाकात साल 2012 में फिल्म ‘फुकरे’ (Fukery) के सेट पर हुई थी। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई, जो गहरी होती-होती प्यार में बदल गई। एक इंटरव्यू में ऋचा ने बताया था कि पहले प्यार का इजहार उन्होंने ही किया था और अली ने तीन महीने के बाद ‘हां’ में जवाब दिया था। दोनों ने लंबे वक्त तक अपने रिश्ते को राज रखा था। मालदीव ट्रिप (Maldives Trip) के दौरान अली ने ऋचा को शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों ने 2020 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान कोर्ट मैरिज की, और 4 अक्टूबर 2022 को रीति-रिवाजों के अनुसार धूमधाम से लखनऊ में शादी की।

यह भी पढ़ें:

फ्रीज अंडे की सफलता दर आईवीएफ समान

जुलाई से होगा पेरिस ओलंपिक का आगाज, 117 एथलीट होंगे शामिल

Exit mobile version