Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘तिलस्मी बाहें’ पर सोनाक्षी के डांस पर फिदा हुए रुमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर

Sonakshi Sinha

मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा के रुमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के गाने ‘तिलस्मी बाहें’ में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित अपकमिंग स्ट्रीमिंग सीरीज ‘हीरामंडी’ का यह दूसरा गाना है। म्यूजिक वीडियो में फरीदन की भूमिका निभा रहीं सोनाक्षी अलग अवतार में नजर आ रही हैं। Sonakshi Sinha

इंस्टाग्राम पर जहीर ने ‘तिलस्मी बाहें’ का वीडियो शेयर किया और तारीफ करते हुए पोस्ट में लिखा कुछ चीजें इतनी इंस्पाइरिंग होती हैं कि कहानी बन जाती हैं। यहां किसी चीज और किसी व्यक्ति की पोस्ट है, जो मुझे प्रेरित करती है। मतलब, बस इसे देखो यार… कमाल… सच में… मतलब सच में… बस… वाह, वाह।

फरीदन कातिल तिलस्मी का मतलब जादू यानी तुम सोनाक्षी (Sonakshi)। सोनाक्षी ने कमेंट सेक्शन में इमोशनल इमोजी शेयर किया। अदिति राव (Aditi Rao) हैदरी ने लाल दिल वाला इमोजी पोस्ट किया। ‘हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार’ भंसाली की ओटीटी डेब्यू है। इसमें मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख भी हैं। यह सीरीज 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

यह भी पढ़ें:

सुरजेवाला के विवादित बयान पर भड़के योगी

आज का भारत दुश्मनों को घर में घुस कर मारता है: पीएम मोदी

Exit mobile version