Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Son of Sardar 2 की शूटिंग शुरू, सोनाक्षी की जगह इस एक्ट्रेस को किया शामिल

Son of Sardar 2

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की हिट फिल्मों की लिस्ट में कॉमेडी ड्रामा फिल्म Son of Sardar का नाम भी शामिल है। जो वर्ष 2012 में आई इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में सरदार के किरदार में अजय को लोगों ने खूब प्यार दिया था। वहीं इस फिल्म में अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी भी खूब जमी थी।

अब फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल बनाया जा रहा है। सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग स्कॉटलैंड में शुरू हो गई है। इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर की मुख्य भूमिका होगी। इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं।

पंजाबी लुक में दिखीं मृणाल ठाकुर

फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के सेट से मृणाल ठाकुर की एक फोटो सामने आई है। फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां बारात का सीक्वेंस शूट किया जा रहा है। मृणाल पंजाबी कुड़ी के लुक में बारात में ढ़ोल बजाकर डांस करती नजर आ रही हैं। उनके साथ में कई और डांसर्स भी मौजूद हैं। और मृणाल ठाकुर के आसपास काफी भीड़ भी नजर आ रही है। वहीं आसपास शूटिंग देखने के लिए काफी सारे फैंस भी दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में 50 दिनों तक चलेगी।

Read more: विकी कौशल की ‘Bad News’ से अक्षय कुमार के छूटे पसीने, एक बार फिर से फ्लॉप…

Exit mobile version