Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सनी देओल पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली का आरोप, शिकायत दर्ज

Sunny Deol

Image Credit: Pinkvilla

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) विवादों में फंस सकते हैं। सनी देओल पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली का आरोप लगाया गया है। फिल्म निर्माता सौरव गुप्ता ने सनी देओल (Sunny Deol) के खिलाफ धोखाधड़ी, जबरन वसूली की शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म प्रोड्यूसर से रियल एस्टेट डेवलपर बने सौरभ गुप्ता ने ये आरोप लगाए हैं। प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि सनी ने उनसे एडवांस पैसे लिए थे और अब तक फिल्म में कोई काम नहीं किया है।

सौरव गुप्ता ने मीडिया को बताया कि 2016 में उन्होंने सनी देओल (Sunny Deol) की मुख्य भूमिका वाली फिल्म के लिए 4 करोड़ की डील साइन की थी। एक करोड़ की रकम एडवांस में दी गई थी। उन्होंने हमारी फिल्म पूरी करने के बजाय पोस्टर बॉयज़ (2017) की शूटिंग पूरी करने का विकल्प चुना। एडवांस रकम देने के बावजूद सनी देओल (Sunny Deol) मुझसे और पैसे की मांग करते रहे। गुप्ता ने दावा किया कि हमने उन्हें 2.55 करोड़ रुपये दे दिए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि सनी देओल ने मुझसे दूसरे डायरेक्टर को भी पैसे देने के लिए कहा था।

प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने कहा कि सनी देओल (Sunny Deol) ने 2023 में मेरी कंपनी के साथ फर्जी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। जब हमने यह समझौता किया तो समझौते का मध्य पृष्ठ भी बदल दिया गया। फिल्म में अभिनय के लिए पारिश्रमिक राशि 4 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ कर दी गई। तो मुनाफा दो करोड़ हो गया।

प्रोड्यूसर ने कहा कि मैंने सनी देओल (Sunny Deol) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने 30 अप्रैल को सनी देओल को नोटिस जारी किया था। उनके कार्यालय की तरफ से एक खत आया कि जिस दिन उन्हें बुलाया गया है वह उस दिन बाहर हैं। इस मामले पर अभी तक सनी देओल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें :- ‘पौरशपुर 3’ में बोल्ड सीन्स पर खुलकर बोलीं शर्लिन चोपड़ा

यह भी पढ़ें :- हॉरर फिल्म में एक्टिंग नहीं, डायरेक्शन करना मुश्किल: राशि खन्ना

Exit mobile version