Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कार्तिक आर्यन को लेकर प्रेम की शादी बनायेंगे सूरज बड़जात्या!

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार सूरज बड़जात्या (Suraj Barjatya), अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को लेकर फिल्म प्रेम की शादी बना सकते हैं। सूरज बड़जात्या ने सलमान खान को लेकर मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी सुपरहिट फिल्में बनायी है।इन सभी फिल्मों में सलमान ने ‘प्रेम’ का किरदार निभाया है।

कहा जा रहा है कि सूरज बड़जात्या (Suraj Barjatya) अब सलमान खान नहीं कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को ‘प्रेम’ बनाने जा रहे हैं। सूरज बड़जात्या जल्द अपने नए प्रोजेक्ट प्रेम की शादी पर काम करने जा रहे हैं। इसमें प्रेम सलमान खान नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हो सकते हैं। पहले सूरज बड़जात्या,सलमान खान को इस फिल्म मे लेना चाहते थे।

फिल्म में मुख्य अभिनेता को रोमांटिक किरदार करना था इसके लिए सलमान खान ने मना कर दिया। फिर सूरज बड़जात्या ने कार्तिक आर्यन को कास्ट करने का सोचा है। सूरज बड़जात्या किसी ऐसे एक्टर की खोज कर रहे थे जो स्क्रीन पर मासूमियत ला सके और कार्तिक आर्यन उन्हें इस किरदार के लिए बेस्ट लगे। चर्चा है कि सूरज बड़जात्या ने कार्तिक के साथ फिल्म को लेकर बातचीत शुरू कर दी है और जल्द फिल्म की स्टोरी पर बात फाइनल हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्ति चिदंबरम को जमानत मिली

‘किताबी कीड़ा’ हैं रश्मिका मंदाना

Exit mobile version