Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पापा बनने पर वरुण धवन को वामिका गब्बी ने दी बधाई

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की पत्नी नताशा ने सोमवार 3 जून को बेटी को जन्म दिया। वरुण ने सोशल मीडिया (Social Media) पर ये गूड न्यूज शेयर की थी। उनके पोस्ट के बाद फैंस और उनके सेलेब्स फ्रेंड्स उन्हें पापा बनने की बधाइयां दे रहे हैं। एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Vamika Gabbi) ने भी उन्हें बधाई दी है। एक्ट्रेस वामिका गब्बी को अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए काफी जाना जाता है। इन दिनों वह फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर चर्चाओं में है। इसमें वह वरुण धवन और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) के साथ नजर आएंगी। वरुण फिल्म में जबदस्त एक्शन करते दिखेंगे।

मुंबई में मीडिया से बात करते हुए, वामिका ने बताया कि उन्होंने वरुण को बेटी होने पर बधाई दी है। उन्होंने मीडिया से कहा मैंने उन्हें (वरुण धवन) बधाई दी है और बताया है कि ‘बेबी जॉन’ को उनकी बच्ची का आशीर्वाद मिला है। एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बेबी जॉन’ में जैकी श्रॉफ और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ​​भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म ‘जवान’ मेकर एटली की तमिल ओरिजिनल ‘थेरी’ (2016) की रीमेक है, जिसमें थलपति व‍िजय, सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्‍सन लीड रोल में हैं।

इस फिल्म में विजय के अलग-अलग अवतार देखने को मिले। एक्‍शन, इमोशन और सस्‍पेंस से भरपूर ‘थेरी’ को 75 करोड़ रुपये के बजट के साथ तैयार किया था। फिल्म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्‍शन किया। ‘बेबी जॉन’ को एटली प्रोड्यूस (Atlee Produce) कर रहे हैं और डायरेक्‍शन का जिम्मा कालीस्वरन के पास हैं। यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:

मैंने द्रविड़ को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने: रोहित

नतीजे आने से पहले कंगना रनौत ने मां से लिया आशीर्वाद

Exit mobile version