Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चिरंजीवी ने वेतन विवाद सुलझाने पर सीएम रेवंत रेड्डी का जताया आभार

Bhimavaram, July 04 (ANI): Megastar Chiranjeevi addresses at the special programme on the 125th birth anniversary celebrations of freedom fighter Alluri Sitarama Raju, in Bhimavaram on Monday. (ANI Photo/ ANI Pic Service)

मेगास्टार चिरंजीवी ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों और तकनीशियनों की बढ़ती फीस के जटिल मुद्दे में हस्तक्षेप करने और समाधान निकालने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का दिल से धन्यवाद किया है। 

अपने एक्स टाइमलाइन पर चिरंजीवी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का तहे दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री ने फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहद जटिल मुद्दे को बेहद संतुलित और समझदारी से सुलझाया, जिससे प्रोड्यूसर्स और वर्कर्स दोनों के साथ न्याय हुआ।

वरिष्ठ तेलुगु अभिनेता ने कहा कि तेलुगु फिल्म उद्योग के विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदम काबिल-ए-तारीफ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हैदराबाद को सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के फिल्म उद्योग का केंद्र बनाने के मुख्यमंत्री के प्रयास सचमुच सराहनीय हैं।

अभिनेता ने उम्मीद जताई कि तेलुगु फिल्म उद्योग इसी तरह एकजुट होकर आगे बढ़ता रहेगा और सरकार भी हर संभव सहयोग देती रहेगी।

Also Read : पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश का कहर, अब तक 657 लोगों की मौत

गौरतलब है कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कर्मचारी संघ ने 4 अगस्त से हड़ताल का ऐलान किया था। यह हड़ताल इसलिए की गई क्योंकि फिल्म श्रमिकों की 30 फीसद वेतन बढ़ाने की मांग को तेलुगु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ठुकरा दिया था।

हड़ताल की घोषणा के चलते शूटिंग और फिल्म से जुड़ी सभी गतिविधियां ठप हो गई थीं। दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे, जिससे लंबे समय तक कोई हल निकलता नहीं दिख रहा था। लेकिन आखिरकार, दोनों पक्ष बातचीत के लिए तैयार हुए और गुरुवार को एक समाधान निकल आया। इसके बाद हड़ताल वापस ले ली गई।

हड़ताल खत्म करने का फैसला तेलुगु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों ने लिया। यह निर्णय तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू और अतिरिक्त श्रम आयुक्त गंगाधर एस्लावथ की मौजूदगी में हुई एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया गया।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version