Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मशहूर पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा का 64 साल की उम्र में निधन

Surinder Shinda :- प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा, जिनकी सुरीली आवाज कई पीढ़ियों के दिलों को छूती है, का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया। वह 64 साल के थे। दिग्गज सिंगर को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।

उनकी कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों में ‘जट्ट जियोना मोर’, ‘पुत्त जट्टां दे’, ‘ट्रक बनिलिया’, ‘बलबिरो भाभी’ और ‘कहेर सिंह दी माउट’ शामिल हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version