Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Deepika Padukone ने जोनाथन ग्लेजर को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान सौंपा

Deepika Padukone :- भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बाफ्टा अवार्ड्स में ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ के लिए जोनाथन ग्लेज़र को अंग्रेजी भाषा में नहीं सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान सौंपा। इवेंट में मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की हुई सिल्वर शिमरी सीक्विन्ड साड़ी और मैचिंग ब्लाउज पहने हुए अभिनेत्री काफी खूबसूरत लग रही थीं। ‘द जोन ऑफ़ इंटरेस्ट’ “20 डेज़ इन मारियुपोल”, “एनाटॉमी ऑफ़ ए फ़ॉल पास्ट लाइव्स” और “सोसाइटी ऑफ़ द स्नो” जैसी फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही थी।

यह पहली बार नहीं है जब दीपिका किसी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह के केंद्र में पहुंची हों। पिछले साल ही उन्हें ऑस्कर में देखा गया था, जब उन्होंने फिल्म ‘आरआरआर’ का गाना ‘नट्टू नट्टू’ पेश किया था। ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ की बात करें तो यह ऑशविट्ज़ एकाग्रता शिविर के बारे में एक यूके-पोलिश ऐतिहासिक नाटक है। यह फिल्म मार्टिन एमिस के 2014 के उपन्यास पर आधारित है। (आईएएनएस)

Exit mobile version