Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘हाउसफुल 5’ में हंसी का डबल डोज

Mumbai, May 28 (ANI): Bollywood actors Jackie Shroff, Akshay Kumar, Riteish Deshmukh, Abhishek Bachchan, Fardeen Khan, Shreyas Talpade, Dino Morea, Chunky Pandey, Johnny Lever, Chitrangada Singh, Jacqueline Fernandez, Nargis Fakhri, Sonam Bajwa and others, pose for a group picture, during the trailer launch of their upcoming comedy thriller film ‘Housefull 5’, in Mumbai on Tuesday. (ANI Photo)

डायरेक्टर- तरूण मनसुखानी स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, डिनो मोरिया, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर, आकाशदीप साबिर, जैकलीन फर्नांडीज और सोनम बाजवा।

जब आपको लगता है कि ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी इससे ज्यादा पागलपन और हास्य नहीं दिखा सकती, तभी ‘हाउसफुल 5‘ तूफान की तरह आ धमकती है। यह फिल्म पहले से भी ज्यादा हंगामे, रहस्य, मनोरंजन और ढेर सारे ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है।

फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इस बार फिल्म की कहानी को और भी ज्यादा मजेदार बना दिया है। उन्होंने एक मर्डर मिस्ट्री को कॉमेडी के साथ जोड़कर बेहतर तरीके से स्क्रीन पर पेश किया है, जिसके चलते यह अब तक का सबसे बेहतरीन पार्ट बन गया है।

इसमें कई खास चीजों को नए अंदाज में फिर से दोहराया गया है, जैसे- बोलने वाला तोता और बंदर। ये सब देखकर आपको पुरानी फिल्मों की याद आएगी। फिल्म में आपको डराने वाले कुछ सस्पेंस भरे सीन भी होंगे, साथ ही साथ हंसी-मजाक का तड़का भी होगा, जो आपका मनोरंजन करता रहेगा। फिल्म में कई सारे रोमांचक और चौंकाने वाले मोड़ भी हैं।

Also Read : पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है इसकी स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और जॉनी लीवर ने फिर से साबित कर दिखाया कि वे कॉमिक टाइमिंग के बेताज बादशाह हैं। वहीं संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की जोड़ी स्क्रीन पर धमाकेदार रही। 

श्रेयस तलपड़े की टाइमिंग भी लाजवाब है। नाना पाटेकर ने भी अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। फिल्म के हर एक किरदार और कलाकार ने अपनी भूमिका को बहुत अच्छे से निभाया है और कहानी में जान डाल दी है।

‘हाउसफुल 5’ के गाने काफी मजेदार और जबरदस्त हैं। ‘फूगड़ी’ गाना मस्ती भरा है। यह पहली बार है कि जब मराठी रैप को हिंदी फिल्म में इतनी अच्छी तरीके से पेश किया गया है। यह गाना आपको नाचने-गाने पर मजबूर कर देगा। फिल्म तकनीकी तौर पर भी शानदार है।

तरुण मनसुखानी और साजिद नाडियाडवाला के क्रूज जहाज पर कॉमेडी-थ्रिलर बनाने के आइडिया ने पर्दे पर धमाल मचा दिया है। फिल्म में कॉस्ट्यूम डिजाइन, हाई-ग्लॉस प्रोडक्शन वैल्यू इसे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म बनाते है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक, खासकर थ्रिलर म्यूजिक बेहद खास है।

फिल्म को देखकर जब आपको लगे कि कहानी खत्म होने वाली है, उसी दौरान नए ट्विस्ट सामने आते रहते हैं। फिल्म का क्लाइमेक्स पागलपन से भरा हुआ है। इसमें हंसी, उलझन और धमाल है। यही तो ‘हाउसफुल’ की असली पहचान है। ‘हाउसफुल 5’ अब आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version