Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘ड्रीम गर्ल 2’ देखकर दर्शक अपनी सीट से गिर जाएंगे: आयुष्मान

Ayushmann Khurrana :- लीक से हटकर काम करने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना जल्‍द ही ‘ड्रीम गर्ल 2’ में दिखाई देंगे। वह पहले ऐसे अभिनेता हैं, जिनके पास कमर्शियल कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी है। अभिनेता ने कहा कि उन्‍हाेंने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई थी। कमर्शियल कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा मैंने कभी योजना नहीं बनाई थी कि मेरी फिल्मोग्राफी में एक हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी होगी। ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे साथ गलती से हुआ है। मैंने केवल मनोरंजक प्रोजेक्ट्स की तलाश की है, जिससे मैं अधिक से अधिक लोगों से जुड़ सकूं। उन्होंने कहा मुझे ‘ड्रीम गर्ल’ फ्रेंचाइजी का मौका मिला और यह मेरे लिए बिल्कुल सही साबित हुई क्योंकि यह वास्तव में एक ब्रेक-आउट कॉन्सेप्ट है, जिसे फिलहाल किसी ने नहीं किया।

आयुष्मान ने कहा कि मुझे हमेशा ऑरिजनल रहना और लीक से हटकर कम करना पसंद है। अभिनेता ने कहा आपको ड्रीम गर्ल फ्रेंचाइजी से ज्यादा कुछ अलग नहीं मिल सकता, यही कारण है कि मुझे लगता है कि लोगों ने पहली फिल्म को इतना पसंद किया है। उन्‍होंने कहा ड्रीम गर्ल 2 के ट्रेलर को मिली प्रतिक्रियाओं से यह पता चलता हैै कि हम सही रास्‍ते पर हैं। उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि लोग ड्रीम गर्ल 2 को पसंद करेंगे। हमने लोगों के लिए एक मनोरंजक फिल्म लाने के लिए कड़ी मेहनत की है, जिसे देखकर लोग अपनी सीट से गिर जाएंगे। (आईएएनएस)

Exit mobile version