Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लंदन की सड़कों पर ‘आइना’ की शूटिंग कर रही ऋचा चड्ढा

Richa Chadha :- एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को लंदन में ‘द क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया’ स्टार विलियम मोसले के साथ अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘आइना’ की शूटिंग करते हुए देखा गया। फोटो में, ऋचा अपने को-एक्टर मोसले के साथ खड़ी हैं, जो नार्निया फ्रेंचाइजी में अपने उल्लेखनीय किरदार के लिए जाने जाते हैं। ‘आइना’ एक रोमांचक इंडो-ब्रिटिश कोलैबोरेशन का प्रतीक है, जो दोनों देशों की प्रतिभाओं को साथ लाकर एक ऐसा सिनेमाई अनुभव तैयार करता है, जो किसी सबसे अलग है। आइना का निर्माण बिग कैट फिल्म्स लिमिटेड (यूके) के तहत हो रहा है, जिसका संचालन निर्माता गीता भल्ला और पी.जे. सिंह कर रहे हैं।

फिल्म ‘आइना’ मार्कस मीड्ट के निर्देशन की पहली फिल्म है, जिन्होंने ‘शेल्टर’ और ‘एनोनिमस’ और मिनी-सीरीज ‘लेट्स गेट माचो’ के एपिसोड सहित शार्ट फिल्मों का निर्देशन किया है। ‘आइना’ के अलावा, ऋचा की जल्द ही ‘फुकरे 3’ भी रिलीज होने वाली है, जिसमें वह अपने लोकप्रिय किरदार भोली पंजाबन को दोहराती नजर आएंगी। एक्ट्रेस के पास ‘हीरामंडी’ भी है जिसमें वह मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल और फरदीन खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version