Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘बॉर्डर 2’ में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

Ayushmann Khurrana :- बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना सुपरहिट फिल्म बॉडर के सीक्वल बॉडर 2 में काम करते नजर आ सकते हैं। वर्ष 1997 में प्रदर्शित जे.पी.दत्ता निर्मित-निर्देशित फिल्म ‘बॉर्डर’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। मल्टीस्टारर फिल्म बॉडर में सनी देओल,जैकी श्रॉफ,सुनील शेट्टी,अक्षय खन्ना,पूजा भट्ट,तब्बू और रॉखी समेत कई कलाकार नजर आये थे। चर्चा है कि भूषण कुमार और जेपी दत्ता फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के निर्देशन के लिये अनुराग सिंह से बात कर रहे हैं।

मेकर्स को लगता है कि अनुराग सिंह इस प्रोजेक्ट को भी अच्छे से बनाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए आयुष्मान खुराना को साइन कर लिया गया है। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग को लेकर बताया जा रहा है कि साल 2014 के सेकेंड हॉफ में फिल्म फ्लोर पर आएगी। (वार्ता)

Exit mobile version