Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘जवान’ ने पहले ही दिन तोड़े ‘पठान’ के रिकॉर्ड

Film Jawan :- शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर ‘जवान’ ने इस साल की पिछली मेगा एसआरके-स्टारर ‘पठान’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसने किसी हिंदी फिल्म के लिए घरेलू ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिलक की रिपोर्ट है कि ‘जवान’ की शुद्ध कमाई (यानी, कुल टिकट शून्य से 18 प्रतिशत जीएसटी) 65 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो ‘पठान’ से 10 करोड़ रुपये अधिक है। साल की दूसरी बड़ी ब्लॉकबस्टर, सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ ने अपने शुरुआती दिन में 40.1 करोड़ रुपये की कमाई की।

यह भी बताया गया है कि ‘जवान’ ने तमिल और तेलुगु मार्केट से 5-5 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे पहले दिन इसकी कुल कमाई 75 करोड़ रुपये हो गई है। सैकनिलक के अनुसार, ”’जवान’ ने सिनेमाघरों में औसतन 58.67 प्रतिशत दर्शकों को आकर्षित किया, शाम और रात के शो में तेजी देखी गई। हाई एवरेज ऑक्युपेंसी 81 प्रतिशत, चेन्नई से दर्ज किया गया। हैदराबाद और कोलकाता भी पीछे नहीं है। दिल्ली-एनसीआर में भी औसत ऑक्युपेंसी 60 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है। (आईएएनएस)

Exit mobile version