Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

19 अप्रैल को रिलीज होगी राजकुमार राव-जाह्नवी की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही

Film Mr And Mrs Mahi :- बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही 19 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ लंबे समय से अपनी रिलीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। शरण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है।

करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और एक्स पर इस फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए, इसकी रिलीज डेट का एलान भी कर दिया है। धर्मा प्रोडक्शन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘दो दिल एक सपने का पीछा कर रहे हैं और यह बिल्कुल पिच-एर परफेक्ट है। 19 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के लिए मैदान तैयार है’। (वार्ता)

Exit mobile version