Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रेड 2 में अजय देवगन के साथ नजर आएंगी वाणी कपूर

Film Raid 2 :- बॉलीवुड एक्टर वाणी कपूर ‘रेड 2’ में अजय देवगन के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। एक्ट्रेस को ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों में उनके एक्टिंग के लिए जाना जाता है। यह फिल्म 2018 की फिल्म ‘रेड’ का अगला स्क्वील है। इसमें निर्देशक राजकुमार गुप्ता और निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार एक साथ नजर आएंगे।

फिल्म की बड़े पैमाने पर शूटिंग मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में होने वाली है। ‘रेड 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है। यह फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत की गई है और पैनोरमा स्टूडियो प्रोडक्शन है। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version