Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रभास की फिल्म ‘सालार’ पार्ट 1 दिसंबर 22 को होगी रिलीज

Film Salaar :- प्रभास की आगामी एक्शन फिल्म ‘सालार पार्ट 1 – सीजफायर’ ने आधिकारिक तौर पर इस साल क्रिसमस के लिए अपनी रिलीज बुक कर ली है। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘डंकी’ भी अगर क्रिसमस पर रिलीज होती है तो दोनों फिल्‍मों में टकराव देखने को मिलेगा। प्रभास-स्टारर फिल्म के निर्माताओं ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्‍म की रिलीज की तारीख की घोषणा की। कई भाषाओं में फिल्म के पोस्टर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “कमिंग ब्लडी सून, सालार सीजफायर, वर्ल्डवाइड रिलीज 22 दिसंबर 2023 को आ रही है।

पोस्टर में प्रभास का खून से लथपथ अवतार है और वह अपने हाथों में एक हथियार लिए हुए हैं और कैमरे की ओर देख रहे हैं। के.जी.एफ. फ्रेंचाइजी के मशहूर निर्देशक प्रशांत नील ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी हैं। ‘सालार पार्ट 1 – सीजफायर’ होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित एक एक्शन फिल्म है, जो पहले ‘के.जी.एफ.’ और ‘कांतारा’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी है। ‘डंकी’ निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख का पहला सहयोग है, इसमें तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में हैं। दो मेगा रिलीजों के बीच टकराव निश्चित रूप से उद्योग के लिए अच्छा साबित नहीं होगा। (आईएएनएस)

Exit mobile version