Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘युध्रा’ का पहला गाना ‘साथिया’ रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की आने वाली फिल्म ‘युध्रा’ (Yudhra) का पहला गाना ‘साथिया’ रिलीज हो गया है। सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘युध्रा’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म युध्रा में सिद्धांत चतुर्वेदी जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे।फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है जबकि कहानी श्रीधर राघवन (Sridhar Raghavan) ने लिखी है। युध्रा का पहला गाना ‘साथिया’ रिलीज हो गया है। यह एक रोमांटिक ट्रैक है।

Also Read : राम कपूर की सीरीज ‘खलबली रिकॉर्ड्स’ का ट्रेलर जारी

इस गाने में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और मालविका मोहनन के बीच दिलकश केमिस्ट्री दिखाई गई है।फिल्म के इस गाने को शंकर एहसान लॉय द्वारा कंपोज किया गया है। वहीं प्रतिभा सिंह बघेल और विशाल मिश्रा ने इसे गाया है। इस गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘युध्रा’ में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल की अहम भूमिका है। यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वार्ता

Exit mobile version