Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘स्काई फोर्स’ के लिए सारा ने फोन से बनाई दूरी

New Delhi, Aug 01 (ANI): Bollywood actress Sara Ali Khan walks the ramp while showcasing the creation by designers Shantnu and Nikhil during the India Couture Week (ICW) 2023 organized by Fashion Design Council of India (FDCI), at the Taj Palace Hotel in New Delhi on Monday (ANI Photo/Rahul Singh)

मुंबई। अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मोस्ट अवेटेड वॉर-ड्रामा ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है। रिलीज के बाद से ही अभिनेत्री को उनकी भूमिका के लिए काफी सराहना मिल रही है। सारा ने ‘स्काई फोर्स’ के लिए खुद को तैयार करने में काफी मेहनत की। 

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “सारा अली खान सेट पर चुपचाप बैठती थीं और अपनी स्क्रिप्ट को एकांत में पढ़ती थीं। वह सेट पर विचलित होने से बचती थीं ताकि महत्वपूर्ण सीन्स के लिए भावनात्मक रूप से स्थिर रह सकें।

“उनके नजरिए ने उन्हें एक सैनिक की पत्नी की भूमिका में पूरी तरह से ढलने में मदद की। वह कड़ी मेहनत करती थीं कि अपने किरदार को बखूबी निभा सकें। वह सेट पर न तो अपना फोन इस्तेमाल करती थीं और न ही कोई और चीज जिससे उनका ध्यान भटक सके।”

अपकमिंग फिल्म में सारा अली खान एक वीर सैनिक की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में वह वीर पहाड़िया के द्वारा निभाए गए एक सैन्य अधिकारी की मजबूत, सरल और आशावादी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।

इस प्रोजेक्ट में अक्षय कुमार विंग कमांडर केओ आहूजा के रूप में और उनकी पत्नी के रूप में अभिनेत्री निमरत कौर नजर आएंगी। फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर, सारा अली खान, वीर पहाड़िया के साथ शरद केलकर, मोहित चौहान और मनीष चौधरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Also Read : महाकुंभ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम : पीएम मोदी

मैडॉक फिल्म्स और लियो फिल्म्स यूके प्रोडक्शन के सहयोग से जियो स्टूडियो द्वारा बनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में तनिष्क बागची और जस्टिन वर्गीस ने म्यूजिक कंपोज किया है। ए. श्रीकर प्रसाद ने फिल्म के लिए संपादन किया है, जबकि छायांकन संथाना कृष्णन रविचंद्रन ने किया है।

सारा अली के अन्य प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो ‘स्काई फोर्स’ के अलावा सारा के पास अनुराग बसु की अपकमिंग ड्रामा ‘मेट्रो इन दिनों’ भी है, जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर के साथ अनुपम खेर, अली फजल, केके मेनन, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, राहुल बोस और नीना गुप्ता भी नजर आएंगी। इसके अलावा, सारा अली खान के पास आयुष्मान खुराना के साथ एक अनटाइटल्ड ड्रामा भी है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

Exit mobile version