Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

घुसपैठिया का Romantic Song ‘तेरे बिना अब तो’ हुआ रिलीज

Ghuspetiya

मुंबई। विनीत कुमार सिंह और उर्वशी रौतेला की आने वाली फिल्म घुसपैठिया (Ghuspetiya) का रोमांटिक गाना ‘तेरे बिना अब तो’ रिलीज हो गया है। बता दें इस गाने में विनीत कुमार सिंह और उर्वशी रौतेला के बीच केमिस्ट्री दिखाई गई है। इस गाने को सिद्धार्थ मेनन ने गाया है, अक्षय मेनन ने संगीत दिया है और तरंगिनी मेनन ने दिल को छू लेने वाले बोल लिखे हैं। (Ghuspetiya)

सुसी गणेशन द्वारा निर्देशित, घुसपैठिया 09 August को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला और अक्षय ओबेरॉय हैं, और इसका निर्माण एम. रमेश रेड्डी, ज्योतिका शेनॉय और मंजरी सुसी गणेशन ने किया है।

निर्देशक सुसी गणेशन ने कहा कि ‘तेरे बिना अब तो’ में विनीत और उर्वशी के बीच की केमिस्ट्री कमाल की है। उनके प्रदर्शन ने गाने में एक गहरी भावनात्मक परत जोड़ दी है, जो इसे फिल्म की कहानी के लिए एकदम सही जोड़ बनाती है। हम दर्शकों के साथ इस खूबसूरत गाने को साझा करने के लिए रोमांचित हैं और 9 अगस्त को फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

Read more: इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री नीरू बाजवा का नया वीडियो

Exit mobile version