Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हिना खान ने ‘यादगार डिनर नाइट’ में उठाया बंगाली पकवानों का लुत्फ

New Delhi, Feb 04 (ANI): Actress Hina Khan poses during the promotion of upcoming film 'Hacked', in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo)

Hina Khan Enjoys Bengali Delicacies : कैंसर से जंग लड़ रहीं अभिनेत्री हिना खान खाने की शौकीन हैं। वह अपने सह-अभिनेता दिव्येंदु भट्टाचार्य के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने बंगाली खाने का लुत्फ उठाया। 

सोशल मीडिया पर शेयर की गई खूबसूरत तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने इसे ‘यादगार डिनर नाइट’ बताया। 

हिना खान की गिनती उन सितारों में की जाती है, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और प्रशंसकों को नए-नए पोस्ट से रूबरू कराते रहते हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक टेबल पर कई डिश रखी दिखीं। 

उन्होंने टेबल पर रखे मस्टर्ड फिश और स्टीम्ड राइस के साथ ही अन्य बंगाली व्यंजनों की झलक दिखाई। (Hina Khan Enjoys Bengali Dinner Night)

साझा किए गए वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा मस्टर्ड फिश उफ्फ, बंगाली खाना। उफ्फ क्या खाना था! देबू दा और रिचा के घर पर एक यादगार डिनर नाइट। हिना खान ने दिव्येंदु और उनकी पत्नी के साथ ली गई तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने लिखा धुंधला लेकिन शुद्ध प्यार।

Also Read : वक्फ को लेकर जेपीसी की बैठक खत्म

एक अन्य तस्वीर में तीनों कैमरे के सामने हंसते हुए पोज देते दिखाई दिए। जिस पर हिना ने कैप्शन लिखा क्या मजाक था, आप दोनों मुझे फिर से जल्दी वापस बुलाओ। अभिनेत्री हाल ही में निर्माता-निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान के घर लंच पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने लोकप्रिय कश्मीरी डिश नादरू के साथ यखनी पुलाव का स्वाद चखा था। हिना ने बताया कि फराह संग उन्होंने खूब गपशप भी की।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट में फराह खान को शानदार और दिलदार इंसान बताया था।

हिना खान ने उनके लिए खास तौर पर डिश की रेसिपी फराह खान से शेयर करने वाले शेफ विकास खन्ना और विकास बरार का भी आभार जताते हुए पोस्ट में आगे लिखा था फराह खान के साथ टेस्टी नादरू और यखनी पुलाव की इस रेसिपी को मेरे लिए खास तौर पर साझा करने के लिए धन्यवाद रणवीर और विकास।

यखनी पुलाव एक कश्मीरी डिश है, जो चावल, चिकन और भारतीय मसालों के साथ बनाया जाता है। जबकि, नादरू जो कमल ककड़ी से बनी सब्जी होती है, ये काफी पौष्टिक मानी जाती है। इसमें फाइबर, विटामिन्स और आयरन के साथ पोटेशियम भी पाया जाता है।

Exit mobile version