Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एक्टर इयान गेल्डर का 74 साल की उम्र में निधन

Actor Ian Gelder Dies At Age Of 74

लंदन। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game Of Thrones) में केवन लैनिस्टर के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाले ब्रिटिश एक्टर इयान गेल्डर (Ian Gelder) का निधन हो गया है। वह पिछले पांच महीने से पित्त नली के कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। इयान गेल्डर के साथी बेन डेनियल्स ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनके निधन (Death) की पुष्टि की। वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, डेनियल्स ने लिखा मुझे बड़े दुख और भारी दिल के साथ इयान गेल्डर के निधन के बारे में बताना पड़ रहा है। Ian Gelder Passes Away

इयान को दिसंबर में पित्त नली के कैंसर (Cancer) का पता चला था और सोमवार को उनका निधन हो गया। मैंने उनकी देखभाल करने के लिए सभी काम रोक दिए थे, लेकिन हममें से किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वह इतनी जल्दी हमें छोड़ कर चले जाएंगे। एक्टर ने सीरीज के 12 एपिसोड में चार्ल्स डांस द्वारा निभाए गए लॉर्ड टायविन लैनिस्टर (Lord Tywin Lannister) के छोटे भाई की भूमिका निभाई। उन्होंने कई टीवी सीरीज में भी काम किया था, जिनमें ‘डॉक्टर हू’, ‘स्नैच’, ‘फिफ्टीन-लव’, ‘कैजुअल्टी’, ‘एडवर्ड द किंग’, ‘आई थॉट यू गॉन’ और ‘हिज डार्क मटेरियल’ समेत कई दूसरे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

अंपायर से बहस करना सैमसन को पड़ा महंगा

आलिया भट्ट ने मेट गाला में पहनीं सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी

Exit mobile version