Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ऋतिक रोशन ने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए होम्बले फिल्म्स से मिलाया हाथ

Image Source Twitter Account Hrithik Roshan

अभिनेता ऋतिक रोशन एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं। उन्होंने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है। 

होम्बले फिल्म्स के साथ ऋतिक पहली बार काम करने जा रहे हैं। प्रोजेक्ट की डिटेल को अभी निर्माताओं ने शेयर नहीं किया है। यह स्पष्ट नहीं है कि ऋतिक इस प्रोजेक्ट में किस तौर पर शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि अभिनेता ऋतिक रोशन होम्बले फिल्म्स के साथ काम करने को लेकर उत्साहित जरूर हैं। 

होम्बले फिल्म्स के साथ काम करने को लेकर ऋतिक ने बताया होम्बले ने पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक बेहतरीन कहानी दी है। मैं उनके साथ साझेदारी करने और अपने दर्शकों को शानदार सिनेमाई अनुभव देने के लिए उत्सुक हूं। हम बड़े सपने देख रहे हैं और इस सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Also Read : भारतीय नारी के खिलाफ अंग्रेजों द्वारा फैलाए गए भ्रम को खत्म करना जरूरी: मोहन यादव

इस बारे में होम्बले फिल्म्स के संस्थापक विजय किरागंदूर ने बताया इस सहयोग से मैं बहुत खुश हूं। होम्बले फिल्म्स का उद्देश्य दर्शकों को ऐसी कहानियां सुनाना है, जो प्रेरित करती हैं और सोच की सीमाओं से परे हैं। ऋतिक रोशन के साथ काम करना इस सपने को आकार देता है, जो हमने मिलकर देखा है। हम दर्शकों को खास और बेहतरीन अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो दमदार और टाइमलेस दोनों हो।

होम्बले फिल्म्स एक ऐसा प्रोडक्शन हाउस है जो भारत में सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स में से एक के रूप में उभरा है, जिसने पिछले कुछ वर्षों में ‘केजीएफ चैप्टर 1’ और ‘चैप्टर 2’, ‘सलार: पार्ट 1 – ‘सीजफायर’ और ‘कांतारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर पैन-इंडिया फिल्में दी हैं।

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास ‘वॉर 2’ और ‘कृष 4’ भी है, जिसका प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। ‘वॉर 2’ में ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी, जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version