Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने मां बनने के एक सप्ताह बाद इंस्टा पर शेयर की फोटो

Ileana D’Cruz :- अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने मां बनने के खुशी साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन के साथ एक तस्‍वीर पोस्‍ट की। कोआ का जन्म एक अगस्त को हुआ था। उनके नाम का मतलब योद्धा है। इलियाना ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की। फोटो में इलियाना, कोआ का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा मां बनने का एक सप्ताह। 

इस सप्ताह की शुरुआत में इलियाना ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के जन्म की घोषणा की थी। इलियाना ने लिखा था कोआ फीनिक्स डोला का एक अगस्त 2023 को जन्म हुआ। कोई भी शब्द यह नहीं बता सकता कि हम कितने खुश हैं। अप्रैल में इलियाना ने अपनी गर्भावस्था की घोषणा करते हुए एक पोस्‍ट की थी। इलियाना रैपर बादशाह के म्यूजिक वीडियो ‘सब गजब’ में नजर आई थीं। वह अभिषेक बच्चन अभिनीत ‘द बिग बुल’ में थीं। वह अगली बार रणदीप हुडा के साथ ‘अनफेयर एंड लवली’ में नजर आएंगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version