Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जैकलीन फर्नांडीज ने हिंदी लेखन कौशल का किया प्रदर्शन

Image Source Twitter Account Jacqueline Fernandez

मुंबई। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने अपनी लिखी एक कविता के जरिए अपनी हिंदी लिखावट का प्रदर्शन किया। जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह  बगीचे में बैठी हैं और हिंदी में दो लाइन लिख रही हैं। वीडियो में लिखा है स्टॉर्म राइडर। मैं काफी, मैं काफी हूं मेरे लिए। इसके बाद उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया: “मेरा रास्ता, मेरी गति, मैं काफी हूं मेरे लिए। अभिनेत्री ने हाल ही में मोनोकिनी में अपनी मनमोहक तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीर में वह स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली सफ़ेद मोनोकिनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं। पिछले महीने जैकलीन (Jacqueline) ने अपने बचपन की एक झलक शेयर की थी। उन्होंने घोड़े पर सवार अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी। श्रीलंकाई सुंदरी ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन के एल्बम से एक प्यारी सी याद पोस्ट की। इसमें अभिनेत्री को बच्चों वाला आउटफिट पहने और घोड़े पर सवार दिखाया गया।

Also Read : राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच नियुक्त किया

उसके बाल पोनीटेल में बंधे हुए हैं और वह अपनी चमकदार मुस्कान दिखा रही है। जैकलीन (Jacqueline) ने 2009 में सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फंतासी एक्शन कॉमेडी ‘अलादीन’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) ने अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने 2010 की कॉमेडी ड्रामा ‘हाउसफुल’ में एक विशेष गीत ‘आपका क्या होगा’ में अभिनय किया। अभिनेत्री ‘रेस 2’, ‘किक’, ‘रॉय’, ‘ब्रदर्स’, ‘हाउसफुल 3’, ‘ढिशूम’, ‘ए जेंटलमैन’, ‘जुड़वा 2’, ‘रेस 3’, ‘ड्राइव’, ‘मिसेज सीरियल किलर’, ‘भूत पुलिस’, ‘बच्चन पांडे’, ‘विक्रांत रोना’, ‘राम सेतु’ और ‘सर्कस’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत 2023 की कॉमेडी-ड्रामा ‘सेल्फी’ में ‘दीवाने’ गाने में एक विशेष भूमिका में देखा गया था। वह अगली बार ‘फतेह’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी।

Exit mobile version