Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जूनियर एनटीआर ने शुरू की ‘वॉर 2’ की डबिंग

जूनियर एनटीआर

सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ की डबिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

सामने आए एक वीडियो में एनटीआर सीढ़ियों से उतरते और जूते उतारकर डबिंग स्टूडियो में प्रवेश करते नजर आए। ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर के साथ अभिनेता ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है, जो 14 अगस्त को सिनेमाघरों में हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी।

जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ डबिंग शुरू

अभिनेता एनटीआर ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म में उनका किरदार “बेहद खास” है। उन्होंने कहा, “एक अभिनेता के लिए इतना प्यार मिलना सौभाग्य की बात है। ‘वॉर 2’ के लिए मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से मैं बेहद उत्साहित और खुश हूं। जब आप अपने रोल में इतनी मेहनत और पैशन डालते हैं, तो ऐसी प्रतिक्रिया देखना और भी रोमांचक होता है।

Also Read : नोएडा में कोरोना के 16 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

अभिनेता का मानना है कि यह फिल्म उन्हें “पूरी तरह नए अंदाज” में पेश करती है, जिसे निभाने में उन्हें बहुत मजा आया और बहुत कुछ नया सीखने को मिला। अभिनेता ने उन दर्शकों के लिए भी यह फिल्म खास बताया, जो बड़े पर्दे पर अच्छी कहानी और शानदार सितारों को नए अंदाज में देखना पसंद करते हैं।

अयान मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ के बारे में बताया कि आखिर किस चीज ने उन्हें फिल्म के लिए सबसे ज्यादा प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि वह फिल्म की दमदार कहानी और ऋतिक रोशन और एनटीआर की शानदार एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में दर्शकों के लिए बहुत कुछ है। इस फिल्म की सबसे खास बात इसकी दमदार कहानी है।

Exit mobile version