Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कंगना रनौत ने अपनी नानी के निधन पर जताया शोक

मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नानी इंद्राणी ठाकुर के निधन का समाचार सुनाया। नानी की उम्र 100 से अधिक थी। अभिनेत्री ने बताया कि उनका पूरा परिवार नानी के जाने से दुखी है। कंगना ने कहा कि नानी का उनके जीवन में बहुत महत्‍व था। कंगना ने अपनी नानी के साथ बैठी अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “कल रात, मेरी नानी इंद्राणी ठाकुर जी का निधन हो गया। पूरा परिवार शोक में है। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें। अपने अगले फॉलो-अप पोस्ट में, रनौत ने याद दिलाया कि कैसे उनकी नानी ने इस चीज का प्रयास किया कि उनकी बेटियां न केवल शिक्षित हों, बल्कि शादी के बाद भी करियर को लेकर सचेत हों। उन्होंने लिखा मेरी नानी एक असाधारण महिला थीं, उनके 5 बच्चे थे। नाना जी के पास सीमित संसाधन थे, फिर भी उन्होंने सुनिश्चित किया कि उनके सभी बच्चे अच्छे संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करें, और उन्होंने जोर दिया कि उनकी विवाहित बेटियों को भी काम करना चाहिए और अपना करियर बनाना चाहिए।

Also Read : मप्र में खाद का संकट और सरकार इवेंट व चुनाव में व्यस्त: कमलनाथ

उनकी बेटियों को भी सरकारी नौकरी मिली, जो उस समय एक खास उपलब्धि हुआ करती थी। उन्हें अपने बच्चों के करियर पर बहुत गर्व था। ‘तनु वेड्स मनु’ की अभिनेत्री ने आगे कहा, “हम अपनी नानी जी के बहुत आभारी हैं, उनकी लंबाई 5 फीट 8 इंच थी। मेरी नानी जी इतनी स्वस्थ और जीवंत थीं कि 100 साल से अधिक उम्र होने के बावजूद भी वे अपना सारा काम खुद ही करती थीं। तस्वीरों में कंगना (Kangna) हंसती हुई और अपनी नानी के साथ अनमोल पल शेयर करती हुई दिखाई दे रही हैं, जिन्‍होंने उनके जीवन पर अमिट छाप छोड़ी है। रनौत बायोपिक “इमरजेंसी” में दिखाई देंगी, जिसमें वह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है। “मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी” के बाद कंगना ने दूसरी बार किसी फिल्म का डायरेक्शन किया।

Exit mobile version