Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

करीना कपूर ने दोस्त मलाइका को किया बर्थडे विश

मुंबई। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज अपना 51वां बर्थडे मना रही हैं। प्रशंसकों के साथ फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने मलाइका को सोशल मीडिया पर बधाई दी। इस बीच अभिनेत्री और मलाइका की खास दोस्त करीना कपूर ने भी प्यारे अंदाज में बधाई दी। करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने अपनी प्यारी दोस्त को जन्मदिन की बधाई तो दी ही साथ में ढेर सारा प्यार भी लुटाया। इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर मलाइका संग खिंचवाई तस्वीरें शेयर कर करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर ने बधाई दी है। बेबो ने एक दिल छू लेने वाले नोट के साथ तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की। एक तस्वीर में मलाइका करीना को पीछे से प्यार से गले लगाती हुई दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘हैप्पी बर्थडे हमारी प्यारी मल्ला। अगली पोस्ट में करीना ने मलाइका के साथ एक तस्वीर की, जिसमें दोनों मुस्कुराती नजर आ रही हैं।

Also Read : दृष्टि धामी के घर गूंजी किलकारी, अभिनेत्री ने बेटी को दिया जन्म

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा ‘मैं तुम्हारे लिए खुशियां, प्यार और ढेरों हंसते हुए पलों की कामना करती हूं। करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने भी मलाइका को सोशल मीडिया का सहारा लिया। इंस्टाग्राम पर लोलो ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर और अमृता अरोड़ा की एक के साथ लिफ्ट में सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- छैयां छैयां गर्ल, हैप्पी बर्थडे मल्ला। प्रशंसकों ने भी मलाइका अरोड़ा को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी। मलाइका कई फिल्मों में छैयां-छैयां, मुन्नी बदनाम हुई जैसे अपने शानदार डांस नंबर के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ ही मलाइका अरोड़ा लोकप्रिय रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज के रूप में भी नजर आई हैं। हाल ही में उन्होंने अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi) और कोरियोग्राफर फराह खान के साथ रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ को जज किया था।

Exit mobile version