Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सैफ अली खान के बर्थडे के मौके पर करीना ने लुटाया प्यार

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक प्यार भरा नोट शेयर किया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पार्थेनन की एक पुरानी और लेटेस्ट तस्वीर शेयर की। बता दें कि पार्थेनन एक प्राचीन यूनानी मंदिर है, जो यूनान के एथेंस में स्थित है। यह देवी एथेना को समर्पित है। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैप्पी बर्थडे माई लव… पार्थेनन 2007… पार्थेनन 2024 किसने सोचा होगा?… जैसा कि लोग कहते हैं कि आगे बढ़ते रहना चाहिए… जो हमने अपने रिश्ते में किया… इस पोस्ट पर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने कमेंट में लिखा हैप्पी बर्थडे टू सैफू वहीं एक यूजर ने कमेंट में कहा आप लकी है कि आपके साथ सबसे हॉट खान है दूसरे यूजर ने लिखा आपकी जोड़ी बेहद खूबसूरत है सैफ, इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे हैं।

उनकी दो छोटी बहनें हैं। जिनका नाम सबा अली खान (Saba Ali Khan) और सोहा अली खान है। उन्होंने 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे सारा अली खान और बेटा इब्राहिम हैं। यह शादी 13 साल बाद 2004 में टूट गई। इसके बाद उनकी लाइफ में करीना ने एंट्री की। शाहिद कपूर से ब्रेकअप होने के बाद करीना कपूर की नजदीकियां सैफ अली खान के साथ बढ़नी शुरू हुई। यशराज बैनर (Yash Raj Banner) की फिल्म ‘टशन’ के सेट पर दोनों करीब आए थे। दोनों को एक-दूसरे की कंपनी पसंद आने लगी थी। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 16 सितंबर 2012 को दोनों ने मुंबई के बांद्रा में शादी कर ली। इस जोड़ी को उनके फैंस ने ‘सैफीना’ नाम दिया। कपल के दो बेटे तैमूर और जेह हैं। सैफ ने 1993 में फिल्म ‘परंपरा’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

यश चोपड़ा (Yash Chopra) द्वारा निर्देशित इस एक्शन ड्रामा में सुनील दत्त, विनोद खन्ना, आमिर खान, नीलम कोठारी, रवीना टंडन, अश्विनी भावे, राम्या कृष्णा और अनुपम खेर जैसे कलाकार शामिल थे। सैफ ‘आशिक आवारा’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘कच्चे धागे’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘कल हो ना हो’, ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘दिल चाहता है’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘ओमकारा’, ‘परिणीता’, ‘ता रा रम पम’, ‘लव आज कल’, ‘फैंटम’ और ‘विक्रम वेधा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्हें अब से पहले फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देखा गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में जाह्नवी कपूर, प्रकाश राज (Prakash Raj) और श्रीकांत के साथ एन.टी. रामा राव जूनियर लीड रोल में हैं। उनके पास ‘ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर’ भी है। वहीं करीना की बात करें, तो अब से पहले उन्हें कॉमेडी फिल्म ‘क्रू’ में देखा गया था। इस फिल्म में करीना के साथ तब्बू, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा में थे। वह जल्द ही फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगी।

Also Read:

जब अनुष्का शर्मा को इस फिल्म निर्माता ने दिया रियलिटी चेक

भाजपा के अंदर मुखर होती नाराजगी

Exit mobile version