Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कर्मा कॉलिंग में नजर आयेंगी रवीना टंडन

Raveena Tandon :- बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री रवीना टंडन डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की आगामी सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में नजर आयेगी। रवीन टंडन कर्मा कॉलिंग में बेहद अमीर और पावरफुल इंद्राणी कोठारी के किरदार में नजर आयेंगी।आर.ए.टी. फिल्‍म्‍स द्वारा निर्मित, रुचि नारायण द्वारा रचित और निर्देशित इस सीरीज को डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर 26 जनवरी, 2024 को रिलीज किया जा रहा है। रवीना टंडन ने कहा, इंद्राणी कोठारी का मानना है कि पूरी दुनिया उसी की है और मैंने काफी वक्‍त से ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया है। ‘कर्मा कॉलिंग’ में जो भी दिखता है, हकीकत उससे कहीं बढ़कर है। इसमें अमीरों की दुनिया के अलग-अलग पहलू दिखाई देते हैं। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। इंद्राणी की भूमिका निभाने से मुझे बतौर एक्‍टर खुद को एक्‍स्‍प्‍लोर करने का भी मौका मिला।

मैंने ऐसा रोल पहले कभी नहीं किया और ना ही इस तरह का रोल कभी देखने को मिला है।मैं दर्शकों के रिस्‍पॉन्‍स का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। आर.ए.टी. फिल्‍म्‍स और रुचि नारायण के साथ मिलकर काम करके खूब मजा आया। निर्देशक रुचि नारायण ने कहा, ‘कर्मा कॉलिंग’ बेहद अमीर और पावरफुल कोठारी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें उनकी दुनिया में होने वाली हर तरह की धोखेबाजी को देखने का मौका मिलेगा है। इस सीरीज में बड़ी शान-ओ-शौकत दिखती है। बदलेऔर धोखे से बुनी कहानी का पैमाना बहुत बड़ा और चौंधियाने वाला है, जो कोठारी परिवार के अनुभवों को सामने रखता है। रवीना टंडन और डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा। (वार्ता)

Exit mobile version