Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘कौसल्या सुप्रजा राम’ और ‘सप्त सागरदाचे एलो’ सिनेमाघराें में हिट

Kannada Film :- ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ और ‘जेलर’ के प्रचार के बीच कन्नड़ फिल्में ‘कौसल्या सुप्रजा राम’ और ‘सप्त सागरदाचे एलो’ सिनेमाघराें में हिट रही। यह दोनों फिल्‍में पारिवारिक दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाब रही। ‘कौसल्या सुप्रजा राम’ को आईएमडीबी रेटिंग 8 और ‘सप्त सागरदाचे एलो’ को 9.1 रेटिंग मिली है। हालांकि ‘कौसल्या सुप्रजा राम’ को शुरू में ‘जेलर’ और ‘गदर 2’ की रिलीज के कारण स्क्रीन कम मिलीं थी, लेकिन फिल्म सिंगल स्क्रीन थिएटरों के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही। यह फिल्म, एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जो पुरुष प्रधानता के इर्द-गिर्द बुनी गई है और इसे दर्शकों ने पहले दिन से ही पसंद किया है। डार्लिंग कृष्णा, बृंदा आचार्य, मिलन नागराज, रंगायन रघु प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

फिल्म का निर्देशन शशांक ने किया है और पूर्व मंत्री बी.सी. पाटिल ने फिल्म का निर्माण किया है। ‘चार्ली 777’ फेम सुपरस्टार रक्षित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित डार्क रोमांटिक फिल्म ‘सप्त सागरदाचे एलो’ उम्मीदों पर खरी उतरी है। नई अभिनेत्री, रुक्मिणी वसंत अपने प्रभावशाली अभिनय कौशल से कर्नाटक में प्रिय बन गई हैं। फिल्म को कन्नड़ सिल्वर स्क्रीन पर बताई गई सर्वश्रेष्ठ प्रेम कहानियों के रूप में माना जा रहा है। सफलता से उत्साहित टीम फिल्म को तेलुगु भाषा में रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म टीम ने दर्शकों के साथ सफलता का जश्न मनाने के लिए दौरे की भी घोषणा की थी। फिल्म का दूसरा पार्ट अक्टूबर में रिलीज हो रहा है और इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। निर्देशक हेमंथ राव ने इंडस्ट्री को एक और सुपरहिट फिल्म दी है और चरण राज के संगीत और बैकग्राउंड स्कोर ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। हाल के दिनों में बड़ी रिलीज के मुकाबले इन दोनों फिल्मों के प्रदर्शन और व्यावसायिक सफलता ने कन्नड़ सिने प्रेमियों को प्रभावित किया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version