Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अपनी भूमिका चुनना खुद को दोहराने जैसा नहीं : कृतिका कामरा

Kritika Kamra :- ‘भीड़’, ‘हश हश’ और ‘तांडव’ समेत अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस कृतिका कामरा ‘बंबई मेरी जान’ में महिला गैंगस्टर का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह क्यों खुद को स्क्रीन पर दोहराना पसंद नहीं करतीं। ‘बंबई मेरी जान’ एक क्राइम वेब सीरीज है, जिसमें वह पहली बार ऑनस्क्रीन एक महिला गैंगस्टर की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाती हैं, उनका किरदार क्राइम ड्रामा की दुनिया में एक अनूठा आयाम जोड़ने के लिए तैयार है। अपनी विविध भूमिकाओं के बारे में बात करते हुए, कृतिका ने कहा प्रत्येक प्रोजेक्ट का अपना यूनिक फ्लेवर होता है। 

मैं इन पात्रों को जीवंत करने के लिए रोमांचित हूं। मैंने जानबूझकर ऐसी भूमिकाएं चुनने में अपना समय लिया है, जहां मैं खुद को दोहराती नहीं हूं क्योंकि लोग आपको एक निश्चित प्रकार की भूमिका में बांध देते हैं। उन्होंने कहा मैं उन निर्माताओं के साथ काम करने के अवसर पाने के लिए कड़ी मेहनत करती हूं जो लीक से हटकर सोचते हैं। मैंने विभिन्न शैलियों में शो पाने के लिए अपना ऑडिशन दिया है। ओटीटी पर मैंने एक राजनीतिक ड्रामा, कॉमेडी, सस्पेंस थ्रिलर और अब एक क्राइम ड्रामा किया है। 

अगले में फैंटेसी/मिस्ट्री का एलिमेंट है और उसके बाद वाला एक पीरियड पीस है। यह अब तक एक फायदेमंद यात्रा रही है। ‘बंबई मेरी जान’ में अविनाश तिवारी, केके मेनन, कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर भी हैं। यह आजादी के बाद के समय के बंबई और इसकी सड़कों पर अपराध की झलक दिखाता है। कहानी एक उभरते गैंगस्टर दारा कादरी (अविनाश) और उसके पिता इस्माइल कादरी (केके मेनन), एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के बीच संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सीरीज 1970 के दशक की मुंबई की दुनिया पर आधारित है जहां गैंगवार, अपराध और विश्वासघात आम बात है। एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, ‘बंबई मेरी जान’ का प्रीमियर 14 सितंबर को प्राइम वीडियो पर होगा। कृतिका की अगली फिल्म ‘ग्यारह ग्यारह’ और ‘फॉर योर आइज ओनली’ है। (आईएएनएस)

Exit mobile version