Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्यार कभी नहीं बदलता, ‘कम फॉल इन लव- द डीडीएलजे म्यूजिकल’: रानी मुखर्जी

Mumbai, Feb 23 (ANI): Bollywood actresses Rani Mukerji speaks to the media at the launch of the Neonatal Intensive Care Unit (NICU), at Holy Family Hospital, in Mumbai on Wednesday. (ANI Photo)

मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी हाल ही में ‘कम फॉल इन लव- द डीडीएलजे म्यूजिकल’ के प्रीमियर में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने खास बातचीत की और बताया कि इसमें प्यार और रिश्तों की कहानी बेहद खास है, जिसके चलते इसे लोग आज भी काफी पसंद कर रहे हैं। इस म्यूजिकल का निर्देशन उनके पति आदित्य चोपड़ा ने किया है। 

रानी मुखर्जी ने आईएएनएस को बताया कि इस म्यूजिकल की कहानी इतनी खास इसलिए है क्योंकि इसमें प्यार की ताकत को बेहतरीन अंदाज में दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि चाहे दुनिया कितनी भी बदल जाए, प्यार हमेशा एक जैसा रहता है। यही बात इस म्यूजिकल में बहुत खूबसूरती से दिखाई गई है।

एक्ट्रेस ने कहा कि भले ही यह म्यूजिकल फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से जुड़ी हो, लेकिन इसे देखकर ऐसा नहीं लगता जैसे यह कोई पुरानी कहानी है।

रानी मुखर्जी ने बताया कि फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की कहानी में जो प्यार दिखाया गया है, उसकी शुरुआत असल में आदित्य चोपड़ा ने पहले एक अलग कहानी से की थी। उस पहले कॉन्सेप्ट में जोड़ी रॉजर और सिमरन की थी। बाद में यह कहानी बदलकर राज और सिमरन की जोड़ी बन गई। लेकिन अब, आदित्य चोपड़ा ने उसी कॉन्सेप्ट पर काम किया है।

रानी मुखर्जी ने कहा बहुत कुछ बदल सकता है, सब कुछ बदल सकता है, लेकिन प्यार समय की कसौटी पर हमेशा खरा उतरता है। ‘कम फॉल इन लव’ (सीआईएफएल) इसी बात का सबूत है। जब आप इसे आज देखते हैं, तो आपको ऐसा नहीं लगता कि यह कहानी 30 साल पुरानी है। 

Also Read : बिहार चुनाव से पहले मनीष कश्यप ने भाजपा छोड़ी

रॉजर और सिमरन की कहानी आदित्य चोपड़ा की असली कहानी थी, जो बाद में बदलकर राज और सिमरन की कहानी बन गई। और अब 30 साल बाद, उन्होंने अपनी उस पहली कहानी रॉजर और सिमरन को वापस लेकर आए हैं।

आदित्य चोपड़ा की ‘कम फॉल इन लव- द डीडीएलजे म्यूजिकल’ का मैनचेस्टर ओपेरा हाउस में मंचन हो रहा है। यह म्यूजिकल फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) से प्रेरित है, जो भारतीय सिनेमा की सबसे लंबी चलने वाली फिल्म है। यह म्यूजिकल अंग्रेजी भाषा में है। इसे भारत और यूके के बीच सांस्कृतिक रिश्ते को मजबूत करने वाले एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।

फिल्म ‘डीडीएलजे’ 1995 से ही मुंबई में लगातार चलती आ रही है और यह भारतीय फिल्म संस्कृति का एक खास हिस्सा बन चुकी है। अब इस फिल्म को एक म्यूजिकल के रूप में दुनिया भर के दर्शकों के सामने पेश किया गया है। इस म्यूजिकल में 18 नए गाने अंग्रेजी में बनाए गए हैं। इसमें मैनचेस्टर और नॉर्थवेस्ट से जुड़े ब्रिटिश नए कलाकारों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने दक्षिण एशियाई कलाकार भी शामिल हैं।

इस म्यूजिकल में कई कलाकार हैं। सिमरन का किरदार जेना पंड्या निभा रही हैं, जो पहले ‘भांगड़ा नेशन’ और ‘मम्मा मिया’ में काम कर चुकी हैं। रॉजर के किरदार में एशली डे हैं, जो ‘एन अमेरिकन इन पेरिस’ और ‘डायनेस्टी’ का हिस्सा रह चुके हैं।

सपोर्टिंग रोल में इरविन इकबाल ने बलदेव का किरदार निभाया है। कारा लेन ‘मिंकी’ और मिली ओकॉनल ‘कूकी’ के रोल में हैं। हरवीन मान-नीयर ने लज्जो की भूमिका निभाई है। इसके अलावा, अमोनिक मेलाको, अंकुर सभरवाल, किंशुक सेन और रसेल विलकॉक्स भी इस म्यूजिकल का हिस्सा हैं।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version