Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

26वीं शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए माधवन का प्यार भरा पैगाम

Mumbai, Mar 10 (ANI): Bollywood actor R. Madhavan poses for a photo during the News18 Showsha Reel Awards 2024, in Mumbai on Saturday. (ANI Photo)

एक्टर आर. माधवन और उनकी पत्नी सरिता बिर्जे की शादी को 26 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर माधवन ने अपनी पत्नी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि पिछले 26 सालों में जो भी पल उन्होंने साथ बिताए हैं, उनमें से वे एक भी पल न तो बदलना चाहेंगे और न ही किसी और तरह से जीना चाहेंगे। 

शुक्रवार को माधवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी का एक क्लोज अप फोटो शेयर किया। इस फोटो में सरिता कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं।

माधवन ने लिखा, “उस महिला के लिए, जिसने मुझे वह सब कुछ दिया जो मैं कभी चाहता था… हमारी शादी को 26 साल हो गए हैं और हम एक-दूसरे को 33 साल से जानते हैं। इस पूरे समय में ऐसा एक भी पल नहीं है जिसे मैं बदलना चाहूंगा या किसी और तरह जीना चाहूंगा।

एक्टर ने कहा कि अब उनके पास और कुछ मांगने को नहीं है, क्योंकि सरिता उनके लिए सबसे बड़े आशीर्वाद की तरह है।

उन्होंने आगे कहा आपने मुझे इतना कुछ दिया है कि अब मुझे नहीं पता कि और क्या चाहूं। मैं सबसे ज्यादा खुशकिस्मत इंसान हूं। सालगिरह मुबारक हो, माई लव सरिता बिर्जे माधवन।

Also Read : मीठी नदी सफाई घोटाला : डिनो मोरिया के आवास पर ईडी की रेड

माधवन और सरिता की मुलाकात 1991 में एक वर्कशॉप के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई, जो समय के साथ प्यार में बदल गई और 1999 में दोनों ने शादी कर ली। उस समय माधवन ने फिल्मों में काम करना शुरू नहीं किया था।

सरिता ने कुछ फिल्मों में माधवन के कपड़े डिजाइन किए, खासकर 2009 में रिलीज हुई भारतीय तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘गुरु एन आलू’ में। कपल ने 2005 में अपने बेटे वेदांत माधवन का स्वागत किया। बता दें कि वेदांत एक अंतरराष्ट्रीय तैराक है।

माधवन ने 2000 में निर्देशक मणिरत्नम की रोमांटिक फिल्म ‘अलाई पयूथे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में वह ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ में नजर आए, जिसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया। इस फिल्म में अक्षय कुमार और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version