Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘डांस दीवाने’ में जज पैनल में माधुरी दीक्षित नेने के साथ शामिल होंगे सुनील शेट्टी

Sunil Shetty :- एक्टर सुनील शेट्टी डांस आधारित रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के अपकमिंग सीजन में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने के साथ नजर आएंगे। यह सीजन डांसर्स की तीन जनरेशन्स को एकजुट करते हुए, एंटरटेनमेंट के लेवल को बढ़ाने के लिए तैयार है। इस शो में सुनील नेक्स्ट जनरेशन के डांस सुपरस्टार को ढूंढने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जजों के पैनल में शामिल सुनील और माधुरी शो में एनर्जी लाएंगे और कंटेस्टेंट के टैलेंट को निखारेंगे। ‘डांस दीवाने’ कलर्स पर प्रसारित होगा। (आईएएनएस)

Exit mobile version